नई दिल्ली: कुमाऊं से गढ़वाल की दूरी जल्द ही कम होने जा रही है। काठगोदाम से देहरादून के बीच की जल्द का सफ़र सिर्फ़ 6 घन्टे में पूरा हो जाएगा। उत्तराखंड की रेल परियोजनाओं को लेकर राज्य के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात की। इस प्रस्तावित रेल लाइन परियोजना की लागत करीब 1700 करोड़ रुपये है।
काशीपुर और धामपुर के बीच 58 किलोमीटर लंबी रेललाइन का निर्माण प्रस्तावित है। इस रेल लाइन का सर्वे 2013-14 में ही पूरा हो चुका है। इस रेललाइन के बन जाने के बाद काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेनें रामपुर और मुरादाबाद न जाकर सीधे नई रुट से लालकुआं से बाजपुर-काशीपुर-धामपुर-नगीना से देहरादून आएंगी और जाएंगी। इससे लोगों को तकरीबन 2 घंटे का फायदा होगा।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात में अपील की है कि इस रेल लाइन को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। रेल मंत्री ने इसे जल्द पूरा कराने का भरोसा दिया है।