खड़गपुर: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि, भारत और श्रीलंका को जोड़ने के लिए प्राचीन भारतीयों द्वारा समुद्र के बीच में बनाया गया राम सेतु ‘इंजिनियरिंग का अद्भुत नमूना’ है। साथ ही उन्होंने कहा, नीलकंठ (शिव) भारत की रक्षा करने के लिए विकसित देशों की प्रदूषित हवा को सोख लेते हैं।
#WATCH Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal at IIT Kharagpur, West Bengal: When we talk about Ram Setu, was it built by engineers from US, Britain & Germany? It was built by our engineers & it amazes the world even today. (27.08.2019) pic.twitter.com/Ils3jpMe9g
— ANI (@ANI) August 28, 2019
आईआईटी खड़गपुर के वार्षिक दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में ग्रैजुएट हुए इंजनियरों से अपील की कि, वे देश के भूतकाल के बारे में शोध करें और लोगों के कल्याण के लिए प्राचीन ज्ञान का इस्तेमाल करें। उन्होंने इस संबंध में शोध करने के लिए नैशनल रीसर्च फाउंडेशन की ओर से फंड दिलाने का वादा किया।