उत्तरकाशी: आराकोट बंगाण क्षेत्र में आपदा राहत कार्य के दौरान दो दिन पहले हेरीटेज एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद से यहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य बंद कर दिया गया था। लेकिन आज एक बार फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया। जिसके लिए आज आर्यन एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर VT – SVK को कार्य पर लगाया गया। हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था। और दो राउंड में सफलतापूर्वक राहत सामग्री पहुंचाने के बाद दोपहर करीब 2:15 बजे जब यह हेलीकॉप्टर तीसरे राउंड में राहत सामग्री लेकर उड़ा। तो नगवाड़ा टिकोची के पास ट्रॉली के तार सामने आने पर कैप्टन जेना ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। हादसे में पायलट और इंजीनियर बाल-बाल बचें हैं। दोनों को हल्की चोटें आई हैं। इमरजेंसी लैंडिंग के तत्काल बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई।