बागेश्वर: विशेष चेकिंग अभियान रहा जारी, 55 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

Please Share

बागेश्वर: पुलिस का अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगाम कसने के लिए विशेष चेकिंग अभियान जारी है। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एसओजी औऱ झिरोली पुलिस टीम ने 55 पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब औऱ मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसओजी की टीम और झिरोली पुलिस टीम ने ओखलिसिरोद लिसा डिपो के पास चैकिंग के दौरान सेराघाट की तरफ से बुलेरो uk-01TA-2168 में लायी जा रही 55 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। जिनकी पहचान नारायण सिंह मेहता पुत्र राजन सिंह मेहता और अर्जुन सिंह पुत्र नंदन सिंह के रूप में हुयी। दोनों शराब तस्कर सेराघाट के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सफलता पर खुशी जताई, एसपी का कहना है कि जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को पनपने नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

You May Also Like