दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। नाराज दलित समाज के लोगों ने बुधवार को रामलीला मैदान में रैली करने के बाद तुगलकाबाद पहुंचे और वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी। विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया, “शाम साढ़े सात बजे रविदास मार्ग पर भीड़ जुटी जो पुलिस के शांति बनाए रखने के आग्रह के बावजूद अनियंत्रित और हिंसक हो गई और पुलिसकर्मियों पर पत्थर चलाने और हमले करने लगी।” लिहाजा भीड़ को काबू और मौके से तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े गए हैं। आंसू गैस के इन गोलों को ही पुलिस द्वारा भीड़ पर गोली चलाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।