बागेश्वर: पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस को उनसे 80 पेटी महंगी शराब भी बरामद हुयी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
बागेश्वर की बैजनाथ पुलिस ने नियमित चैकिंग के दौरान बागेश्वर-कौसानी एनएच 121 पर एक सूचना के आधार पर रिकवरी वैन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वैन से 80 पेटी महंगी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत साढे तीन लाख आंकी जा रही है। सात ही पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि शराब हरियाणा से चमोली जिले में ले जायी जा रही थी। शराब तस्करी में रिकवरी वैन का इस्तेमाल किया जा रहा था। सामान्यतया रिकवरी वैन पर शक नहीं किया जाता। पूछताछ में भी आरोपियों ने बताया कि वे दुघर्टनाग्रस्त वाहन को निकालने के लिये जा रहे हैं। शक होने पर कड़ी पूछताछ की गयी। एसपी ने बताया कि शातिर तस्करों ने वैन के अंदर तहखाना बनाया हुआ था जिसमें महंगी शराब की पेटियां छिपाई गयी थी। दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और उनपर आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत मामला दर्ज कर दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।