बागेश्वर: क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए अपनी निधि से राजकीय बी.डी पांडेय पीजी कॉलेज को लाखों रुपये के किताबे, फर्नीचर उपलब्ध कराया। जिले के एकमात्र सबसे बड़े पीजी कॉलेज में पड़ने के लिए जनपद से छात्र -छात्रएं यंहा पहुंचते है। पूर्व कॉलेज के पुस्तककालय में किताबों के लिए बच्चों को इधर उधर भटकना पड़ता था। अब यह समस्या दूर हो गयी।
वहीँ आईटी सेल के प्रभारी मनोज बचखेती ने बताया की बागेश्वर विधायक द्वारा यह सराहनीय पहल की गयी। कॉलेज में इन किताबो और फर्नीचरों का लाभ स्थानीय छात्र-छात्राओं को जरुर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि डिजिटल इ.लाइब्रेरी की योजना डिग्री कॉलेज में प्रस्तावित हैं। जिसका लाभ भविष्य में युवा छात्र-छात्राओं को मिलेगा।