370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल, स्थानीय लोगों के साथ खाया खाना

Please Share

शोपियां: कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया तो लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार आशंका ज़ाहिर की जा रही थी। अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल खुद कश्मीर पहुंचे हैं। यहां शोपियां में उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की, काफी देर तक बातचीत होने के बाद सबने बिरयानी भी खाई। बिरयानी खाने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

डोभाल अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कश्मीरियों की तारीफ की। वो बोले कि कश्मीरियों ने हमेशा अपना फर्ज़ निभाया है। इसके अलावा डोभाल ने कश्मीरियों को आश्वासन दिया कि सब ठीक होगा और उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। इस वीडियो को कश्मीर में शांति-अमन का सबूत बताया जा रहा है।

You May Also Like