शिक्षक के लिए आंदोलन पर बैठे छात्र-छात्राएं, कहा शिक्षक दें या स्कूल करें बंद

Please Share

पौड़ी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज बैजरो में  शिक्षकों की तैनाती के लिए गुहार लगा रहे बच्चों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है। लेकिन सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। लम्बे समय से छात्र-छात्राएं और अभिभावक शिक्षकों की भर्ती को लेकर मांग कर रहे है। उनकी मांग है कि प्रशासन या तो विघालय में शिक्षक प्रदान करे या स्कूल बंद कर दें। इससे पहले छात्र- छात्राओं ने स्कूल भवन में तालाबंदी करी थी। बच्चों के भविष्य की बेहतरीन भविष्य के लिए अब लाचार परेशान अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ धरना प्रदर्शन कर रैलियां निकालकर सरकार से फरियाद कर रहे हैं।

आज तीसरे दिन भी बच्चों का आनदोलन जारी लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता अब देखना ये होगा की बच्चों के भविष्य का कौन जिम्मेदार होगा। क्योंकि प्रदेश के विद्यालयी शिक्षामंत्री अरविंद पांडे भले ही शिक्षा व्यवथा को सुधारने के लाख दावे करें पर हकीकत कुछ और ही है। राज्य में शिक्षा का बुरा हाल केवल दुर्गम क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि सुगम क्षेत्रों में भी है कहीं शिक्षक नहीं हैं तो कहीं शिक्षक स्कूलों में कई दिनों बाद जाते हैं।बता दें कि बैजरो राजकीय इंटर कॉलेज में करीब 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं लेकिन विद्यालय में शिक्षकों के न होने से बच्चों का भविष्य अधर में लटकता दिखाई दे रहा है । हालांकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे हाल में ही विभागीय बैठक भी कर चुके हैं और विभाग के सचिव को दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षक भेजने की बात कह चुके हैं बावजूद इसके छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं।

You May Also Like