प्रदेश भर में मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद अब टीएचडीसी ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
टीएचडीसी ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार जिला प्रशासन को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लगातार हो रही पहाड़ों में बारिश से टिहरी बांध का जलस्तर बढ़ गया है जिससे बांध से पानी छोड़ना पड़ सकता है।अलकनंदा, भागीरथी के किनारों पर बसे बाशिंदों के लिए भी जिला प्रशासनों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
हेलो उत्तराखंड को एसडीएम टिहरी सीएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण टीएचडीसी 500 क्यू मैक्स से ज्यादा पानी छोड़ रहा है। आज टीएचडीसी द्वारा 562 क्यू मैक्स पानी छोड़ रहा है। जिससे चारो जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि हर रोज पानी की निकासी का अलग पैरा मीटर निर्धारित किया जाता है।
एक तरफ जहां आसमान से बरश रहे पानी ने जहां-तहां मुश्किलें खड़ी कर रखीं हैं, वहीं दूसरी तरफ टीएचडीसी ने भी पानी की निकासी के लिए कहा है जिससे विशेषकर इन चारों जिला प्रशासन और खास तौर पर नदी, नालों किनारों पर बसे बाशि्ंदों को शतर्क रहने की जरूरत है।