देहरादून: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में अब नए पंचायती राज संशोधित एक्ट के लागू होने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को देहरादून में पंचायत जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रेसवार्ता की।
पंचायत जनाधिकार मंच के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि, राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद पंचायत राज संसोधन विधेयक कानून का रूप ले चुका है लेकिन, पंचायत जनाधिकार मंच इस काले कानून के विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। मामले में जनहित याचिका दाखिल की जाएगी। इसके साथ ही जनजागरण के माध्यम से लोगों को सरकार के फैसले के खिलाफ लामबंद भी किया जाएगा।