बागेश्वर: मौसम विभाग की भारी चेतवानी के बाद से जिले में बारिश का क्रम जारी है। आपदा की दृष्टि से जनपद में कपकोट ब्लॉक अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आता है। पूर्व में भी आपदा की कई घटनाये हो चुकी है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन आपदा कंट्रोल विभाग सतर्क बना हुआ है। अबत क तेज बारिश के चलते कपकोट तहसील व बागेश्वर की एक दर्जन से ऊपर ग्रामीण सड़कें बंद हो गयी, जिन्हे जेसीबी की मदद से लोक निर्माण खुलवाने में जुटा हुआ है। तेज बारिश के चलते कपकोट कर्मी रोड पर स्लइड आने मार्ग बंद हो गया था जिसे खुलवाया जा रहा है। वहीँ तेज बरसात के चलते सरयू – गोमती का जल स्तर बढ़ गया है।
वहीँ जिलाधिकारी ने बताया की आपदा व् बरसात की दृष्टि से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया जनपद में प्रत्येक तहसीलों में आपदा टाइम गठित की गयी है जोकि नजर बांये हुए है। बंद सड़को को तुरंत खुलवाने का निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए हुए। सभी कर्मचारी अधिकारियो की छुट्टियो रोक लगा दी है।