मसूरी: मेघालय के राज्यपाल तथागत राय निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। उन्होने मसूरी मालरोड के साथ मसूरी कम्पनी गार्डन घूमने के लिये गए। वे मसूरी की खूबसूरती को देखकर अभिभूत हो गए। कम्पनी गार्डन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि, वे देहरादून में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं, डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लेकर देहरादून में शनिवार को कार्यक्रम है, क्योकि उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी लिखी है।
वहीँ गुरूवार को वह मसूरी और आसपास के क्षेत्र घूमने के लिए निकले हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह दो बार मसूरी और चारधाम घूम चुके हैं। वह यहां के प्राकृतिक सौंदर्य देखकर अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि उनको पहाड़ से बहुत अधिक प्रेम है। मसूरी में बडे स्तर पर हो रहे निर्माण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, निर्माण होने से मसूरी की खूबसूरती के साथ हरियाली भी खत्म होती जा रही है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और इसको लेकर सरकार और संबंधित विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए।