मसूरी: “कैम्पटी फॉल की सुंदरता पर गंदगी की कालीन!” नामक शीर्षक से कैम्पटी फॉल में गंदगी से संबंधित खबर हैलो उत्तराखंड न्यूज में प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरतापूवर्क इसका संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सोनिका ने एसडीएम नरेंद्रनगर को कैम्पटी फॉल में फैली गंदगी को तत्काल हटाने के लिए निर्देशित किया है। डीएम ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर कैम्पटी फॉल की साफ सफाई में सुधार न होने पर संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं, एसडीएम नरेंद्रनगर ने हैलो उत्तराखंड न्यूज की ओर से उठाए गए इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि जिला पंचायत को एक हफ्ते के भीतर कॅम्पटी फॉल में फैले कूड़ा करकट को जल्द हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कैम्पटी फॉल में पहले जैसी गंदगी दिखाई दी तो प्रशासन संबंधित विभाग के विरूद्ध सख्त एक्शन लेगा।
बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक कैम्पटी फॉल में जगह-जगह कूड़ा करकट का ढेर लगा रहता है। जिससे यहां दिन ब दिन गंदगी से पर्यटकों का सामना होता है।
साफ है कि जिस कैम्पटी फॉल की सुंदरता निहारने देश दुनिया से पर्यटक यहां पहुंचते हैं, वहीं गंदगी के अंबार इसकी सुंदर छवि पर बदनुमा दाग लगाने का काम कर रही है। इससे न सिर्फ पर्यटक हताश होते हैं बल्कि मन में पहाड़ की सुंदर छवि लिए पहुंचे पर्यटकों के माध्यम से बाहर लोगों तक गलत संदेश भी जा रहा है।
सैलानियों ने भी हैलो उत्तराखंड न्यूज से यहां गंदगी के बारे में खुलकर कहा था जिसके बाद प्रशासन ने जिला पंचायत को कैम्पटी फॉल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए हैं।