उत्तराखंड का एक और लाल हुआ देश के लिए कुर्बान

Please Share

उत्तराखंड का एक और लाल हुआ देश के लिए कुर्बान 2 Hello Uttarakhand News »

अल्मोड़ा:आज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के एक दल के मध्य हुई गोलीबारी में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल, मेजर कमलेश पांडे की शहादत की सूचना पर शहीद के पैतृक गांव दिगोली बाड़ेछीना में शोक की लहर छा गई है।

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए मेजर वर्तमान में हिम्मतपुर हल्दवानी में अपने परिवार के साथ रहते थे। बेटे के शहादत पर पिता मोहन चंद्र पांडे का कहना है कि बेटे की शहादत पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ एक बार युद्ध हो जाना चाहिए, ताकि बेगुनाह और निर्दोश सैनिक इस तरह से शहीद ना हों। हम आपको बता दें कि शहीद कमलेश के पिता मोहन चंद पांडेय 26 साल तक सेना में कार्यरत रहे।

गौरतलब है कि आज सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी करने से एक मेजर सहित एक सैन्यकर्मी शहीद और एक जवान घायल हो गया था।

You May Also Like

Leave a Reply