तीन साल पुराने जमीन फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार…

Please Share

तीन साल पुराने जमीन फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार… 2 Hello Uttarakhand News »

जमीन का फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चुनौतीपूर्ण केस के गिरोह के तीन सदस्य को क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे कि वर्ष 2014 में थाना क्लेमेंट टाउन पर गाजियाबाद निवासी श्रीमती मंजू जैन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था की उनकी टर्नर रोड की जमीन को कुछ व्यक्तियों फर्जीवडा कर बेचा दी है।

रजिस्ट्रार देहरादून के यहां से फर्जी मंजू जैन द्वारा उक्त भूमि को सेवला खुर्द निवासी नाथीराम राणा, हरिद्वार निवासी कुर्बान अली और सहारनपुर निवासी कुलदीप सिंह को बेच दिया गया था।

जब असली मंजू जैन देहरादून आई तो उन्होंने जमीन के फर्जीवाड़े की सूचना पुलिस को दी और मामले में करवाई शुरू हो गई। पुलिस द्वारा फर्जी मंजू जैन बनी महिला की पिछले 3 वर्षों से तलाश की जा रही थी और फर्जी मंजू जैन बनी हुई महिला के जो गवाह बने हुए थे वह भी फर्जी पते के थे इसलिए ये केस पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था।

इस मामले की तहकीकात करते-करते पुलिस सहारनपुर रवाना हुई जहा मुखबिर की सूचना पर जमीन फर्जीवाडे में गवाही देने वाले गवाह को भी गिरफ्तार किया गया जिसने गुनाह काबुल करते हुए बताया कि उसका असली नाम विकास कुमार है, और उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी आकाश नाम से गवाही दी थी और जिस महिला को हमने फर्जी मंजू जैन बनाया था उसका असली नाम रानी है, जो सहारनपुर की ही निवासी है। इसके बाद पुलिस टीम ने फर्जी मंजू जैन बनी महिला रानी को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस घटना का मास्टरमाइंड प्रियंक राठौर को भी सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है।

झूठा विक्रय पत्र तैयार करावा कर आरोपियों ने नाथीराम राणा, कुलदीप और कुरबान से पचास लाख रुपए की ठगी करी। आरोपियों को सहारनपुर से आज ही देहरादून लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया। एसआई पटेल नगर विजय ने बताया की तीनों आरोपियों को आज नियायिक हिरासत में सुधोवाला जेल भेज दिया गया है, वही तीनों आरोपियों ने जमानत के लिए आवेदन किया है।

You May Also Like

Leave a Reply