बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार उर्फ मोहम्मद युसुफ खान एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हैं। दिलीप कुमार की कल डिहाइड्रेशन के चलते अचानक तबियत खराब हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन आज उम्मीद थी कि उनको अस्पताल से निजात मिल जायेगी। लेकिन उनकी तबियत में सुधार न आने पर उनको आज भी अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है। दिलीप कुमार की किडनी की परेशानी अभी ठीक नहीं हुई है।
गौरतलब है कि दिलीप कुमार एक उम्दा कलाकार हैं। जिन्होंने लगातार कई हिट-पर-हिट फिल्में दीं। जिनमें सौदागर, आग का दरिया, इज्जतदार, कानून अपना-अपना, कर्मा, धर्म अधिकारी, मजदूर, विधाता, गोपी, आदमी, दिल दिया दर्द लिया, नया दौर, गंगा-जमुना, नया दौर, उडन खटोला, जुगनू, ज्वार भाटा आदि कई फ़िल्में की हैं। हम आपको बता दें कि दिलीप कुमा सर्वोत्तम अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार 8 बार हासिल कर चुके हैं। दिलीप कुमार को 1991 में पद्मभूषण और 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी दिया गया है।