बागेश्वर: शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते वाहनों के दबाव के कारण अब नगर पालिका के इलाको व शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में जाम लगना आम हो चुका है। तहसील रोड, कॉलेज रोड, बस अड्डा, एरटीओ रोड आदि प्रमुख स्थानो पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका प्रमुख कारण नगर पालिका के पास अपनी कोई बड़ी पार्किंग या पॉकेट पार्किंग का न होना। पार्किंग न होने से अक्सर लोग अपने वाहनों को सड़को के किनारे खड़े करने को मजबूर हैं। जिसके चलते रोजाना सड़कों में जाम लगते रहता है।
वहीँ नगर पालिका का अध्यक्ष का कहना है कि, कॉलेज, तहसील रोड पर पालिका बड़ी पार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। टैक्सी, निजी गाड़िया वहीँ पार्क होंगी। शेष मार्गो पर इटेंडरिंग की प्रकिया चालू है। साथ ही गोमती पुल, सरयू पुल के निकट पालिका पॉकेट पार्किंग निर्माण करने जा रही रही है। इसके साथ गरुड़ कौसानी राजमार्ग एक बहुदेशीय मल्टी पार्किंग बनने जा रही है।