इंदौर: बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय विवादों में घिर गए हैं। आकाश ने एक जर्जर मकान को तोड़ने आई नगर निगम की टीम के अधिकारियों-कर्मचारियों से क्रिकेट बैट से मारपीट की है। आकाश का आरोप है कि मंत्री सज्जन वर्मा के इशारे पर तोड़-फोड़ की कार्रवाई की जा रही थी।
नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड इलाके में जर्जर मकान तोड़ने पहुंची थी। लोग इसका विरोध कर रहे थे। उसी दौरान आकाश भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्होंने खुलेआम अधिकारियों को अतिक्रमण ना हटाने की चेतावनी दी।
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने नगर निगम की जेसीबी मशीन की चाभी निकाल ली। आकाश विजयवर्गीय और निगम अधिकारियों के बीच इस दौरान तीखी बहस हुई। वो जेसीबी मशीन पर चढ़ गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे।
आकाश विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके, उन्होंने क्रिकेट बैट हाथ में उठा लिया और नगर-निगम की टीम में शामिल कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। पूरे इलाके में ज़बरदस्त हंगामा हो गया। आकाश देर तक पुलिस और नगर-निगम के स्टाफ से भिड़ते रहे।
दरअसल नगर-निगम की टीम बुधवार को यहां बीजेपी कार्यकर्ता भेरूलाल नाम के शख़्स का मकान गिराने पहुंची थी। आकाश विजयवर्गीय का आरोप है कि मकान तोड़ने की आड़ में निगम के कर्मचारी परिवार की महिलाओं से गलत व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम को कार्रवाई के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को साथ लेकर आना चाहिए था।
#WATCH Madhya Pradesh: Akash Vijayvargiya, BJP MLA and son of senior BJP leader Kailash Vijayvargiya, thrashes a Municipal Corporation officer with a cricket bat, in Indore. The officers were in the area for an anti-encroachment drive. pic.twitter.com/AG4MfP6xu0
— ANI (@ANI) June 26, 2019
मामले के तूल पकड़ने पर आकाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘ये तो सिर्फ शुरुआत है, हम लोग गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे। हमारे काम करने का तरीका आवेदन, निवेदन और फिर दनादन है।’
Akash Vijayvargiya, BJP MLA: Gangs dragged women out of their houses by their feet, women police should've been with them. When I reached there, people got angry at the officers & chased them away, we have come to the station to register FIR against the officers. #MadhyaPradesh https://t.co/9Og9XKS6Kd
— ANI (@ANI) June 26, 2019