यमन ने सऊदी अरब की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सऊदी ने यूँ दिया जवाब

Please Share

यमन ने सऊदी अरब की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सऊदी ने यूँ दिया जवाब 2 Hello Uttarakhand News »

रियाद: सऊदी अरब ने शनिवार को यमन की तरफ से दागे गए एक बैलिस्टिक मिसाइल (Missile) को मार गिराया है। यमन के शिया हूती विद्रोहियों ने रियाद में किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी। बताया जा रहा है कि नागरिकों और आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाने के लिए मिसाइल दागी गई। वहीँ  हूती विद्रोहियों ने मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है।

खबरों के मुताबिक यह मिसाइल छोटा था और इस घटना में किसी के भी हताहत होने या कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। हूती के एक टीवी चैनल के अनुसार, हूती विद्रोही हवाई अड्डे को निशाना बना रहे थे। विद्रोहियों ने रियाद से 1,200 किलोमीटर से अधिक दूरी से मिसाइल दागी। नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर सामान्य ढंग से कामकाज हो रहा है और विमानों का संचालन निर्धारित समय पर किया जा रहा है। हालांकि सुरक्षा दृष्टी को ध्यान में रखते हुए कुछ सड़कों को बंद कर दिया गया है।

You May Also Like

Leave a Reply