कहीं बजट का रोना, कहीं 50 फीसदी भी खर्च नहीं कर पा रहे अधिकारी

Please Share

पौड़ीः एक तरफ जहां सरकार और मंत्री गण बजट की कमी को लेकर परेशान हैं, वहीं ऐसी बानगी भी देखने को मिली है जहां अधिकारी बजट का 50 फीसदी अंश भी खर्च नहीं कर पाए हैं। जिससे एक तो काम में भी ढिलाई नजर आ रही है और दूसरा इससे साफ हो जाता है कि हमारे अधिकारी योजनाओं और जनता के प्रति कितने सजग हैं।

मामला पौड़ी जनपद का है जहां आज गढ़वाल मण्डल आयुक्त दिलीप जावलकर ने पेयजल, सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत तमाम विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें यह बात सामने आई कि अधिकारी जिला योजना के तहत विभागों को मिले बजट का अब तक 50 फीसदी अंश भी खर्च नहीं कर पाए हैं। जिसपर आयुक्त ने कई अधिकारियों को फटकार लगायी।

इस दौरान आयुक्त ने वर्तमान के मौसम को भी विकास कार्य के मुताबिक बताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिये जिससे जल्द से बजट को पारदर्शिता तरीके से खर्च कर बजट के लैप्स होने की समस्या से बचा जा सके।

You May Also Like

Leave a Reply