रुद्रप्रयाग: जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य स्थापना दिवस से शुरु होने वाले खेल महाकुम्भ को लेकर जिला प्रशासन टैलेन्ट सर्च अभियान चलायेगा। जिसमें प्रतिभावान खिलाडियों का चयन किया जाना है। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां करना शुरु कर दिया है।
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि महाकुम्भ के सफल सम्पादन के लिए जनपदवासियों का आहवान किया है। जिले में न्याय पंचायत, ब्लाक व जिला स्तरीय कमेटियों का गठन कर दिया गया है। इस महाकुम्भ में सिर्फ स्कूली बच्चे ही नहीं बल्कि अन्य ग्रामीण व शहरी बच्चे भी अलग-अलग कैटिग्रियों में अपने पसंदीदा खेल में प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में पांच हजार फॉर्म बिक चुके हैं और 1500 बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है।