रानीखेत: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज रानीखेत पहुंचकर भाजपा की वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार दिलाने मेंं फेल रही है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से गरीब को कोई लाभ नहीं हो रहा है।
रावत ने आगे कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार में 2 मंत्री पद का खाली रहना मुख्यमंत्री की कमजोरी दर्शाता है। साथ ही कहा कि लोकायुक्त न लाना भाजपा की नियत रही है। उनके कार्य काल में शराब को लेकर ये लोग उन पर अनेक आरोप लगाते रहे, आज वे ही ब्रांड बिक्री हो रहे हैं और बाकायदा घर घर पंहुचा भी रहे है। वहीँ उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि कहीं हम ट्रिपल इंजन के चक्कर में घनचक्कर न बन जाएँ।