कुख्यात सुनील राठी की मां पुलिस की गिरफ्त में

Please Share

कुख्यात सुनील राठी की मां पुलिस की गिरफ्त में 2 Hello Uttarakhand News »

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात बदमाश सुनील राठी की मां राजबाला को बागपत जिले के टिकरी गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि कुख्यात बदमाश सुनील राठी रुड़की उप कारागार के बाहर हुई गैंगवार का मुख्य आरोपी था। यूपी बागपत जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के नाम से रुड़की के कारोबारियों, बड़े डॉक्टरों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आने से कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वही पिछले दिनों डॉक्टर एनडी आरोड़ा से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी और पीड़ित डॉक्टर ने गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके बाद  आज पुलिस  सुनील राठी की मां को पूछताछ के लिए सिविल लाइन कोतवाली लाई।

इस दौरान राजबाला के समर्थन में टिकरी गांव के 40 से 50 लोग सिविल लाइन पहुंचे थे जहां पुलिस ने उन्हें कोतवाली से बाहर खदेड़ दिया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि जेल में बंद सुनील राठी के नाम पर डॉक्टर से की गई रंगदारी का पैसा उसने अपनी मां को भिजवाए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि देर रात भी डॉक्टर के घर के बाहर रेकी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कि सुनील राठी के लिए काम करते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।

You May Also Like

Leave a Reply