बीजेपी के इस विधायक ने महिला को बीच सड़क पर कई लोगों के सामने पीटा। जब विधायक और उसके साथी महिला पर लात-घूंसे बरसा रहे थे, तब कई लोग वहां खड़े तमाशा देख रहे थे। किसी ने भी आगे आकर महिला को बचाने की कोशिश नहीं की। भीड़ में से ही किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिस महिला को पीटा गया वो विधायक के पास पानी पाइपलाइन को लेकर फरियाद लेकर गई थी। लेकिन महिला की शिकायत सुनने की बजाय विधायक और उसके साथियों ने महिला से हाथापाई शुरू कर दी। विधायक के साथियों ने पहले महिला पर थप्पड़ जड़े। इसके बाद उसे जमीन पर लिटाकर विधायक जी ने भी लात और घूंसों से मारा।
वहीं महिला का कहना हैं की मैं बीजेपी विधायक बलराम थवानी से स्थानीय मुद्दे पर बात करने गई थी। लेकिन उन्होंने मेरी बात सुने बिना ही मुझे थप्पड़ मार दिया। जब मैं गिर गई, तो उन्होंने लात मारनी शुरू कर दी। विधायक के लोगों ने मेरे पति को भी पीटा। मैं मोदीजी से पूछती हूं। BJP के राज में महिलाए कितनी सुरक्षित हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक सामने आए और उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वो महिला से भी माफी मांगने के लिए तैयार हैं। विधायक ने अपने बचाव में ये दावा भी कर दिया कि महिला ने उन पर पहले हमला किया। जिसके बाद खुद को बचाने के लिए उन्होंने महिला पर हाथ उठाया। हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक जमीन पर गिरी महिला को लात मार रहे हैं।
गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए :
अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा! pic.twitter.com/6mV7EmC6KV
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 2, 2019
गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है और तुरंत विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है। मेवाणी ने लिखा, अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा। @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा।