ज़िलाधिकारीयों को मुख्यमंत्री के निर्देश..

Please Share

ज़िलाधिकारीयों को मुख्यमंत्री के निर्देश.. 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून : किसानों के प्रति लगातार असहयोगी बयान देने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज सभी जिला आधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किसानों और लघु का विशेष ध्यान रखने को कहा है जिन्होंने बैंक से लोन लिया हो और फसल या व्यवसाय के नुकसान के कारण लोन न चुका पा रहे हों।

मुख्यमंत्री रावत ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान कहा, ज़िलों में छोटे किसानों, लघु उद्यमियों को कर्ज के जाल में फंसने नहीं देना है, उनके साथ खड़ा रहकर उनकी मदद करनी है। साथ ही सभी जिलाधिकारीयों को जनपदों में कृषि औद्यानिक क्षेत्र में कलस्टर के रूप में इकाई विकसित करे, गांवों के लोगों को उपलब्ध सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत तकनीकि, आर्थिक मदद दिलवाने और सरकारी तंत्र को खेती और किसानों के लिए प्रो एक्टिव बनाएं रखने की हिदायत दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में सहायता करनी है, प्रगतिशील किसानों और उद्यमियों के साथ बैठकर उनकी सफलता की कहानियों को बड़े जनमानस तक पहुंचाना है, ये सब करने के लिए सभी ज़िलास्तरीय अधिकारियों को सामूहिक प्रयास करने को कहा है।

राज्य में कर्ज़ के बोझ तले दबे 6 किसानों की मौत हो चुकी है और अब जाकर राज्य सरकार को किसानों की याद आई है।

You May Also Like

Leave a Reply