उत्तर प्रदेश: दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। तेज रफ्तार का कहर जारी है। मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ने दो साल के मासूम सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगी लील ली। हादसे में 2 लोग गम्भीर घायल हुए हैं। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी इलाके का है, जहां मंगलवार सुबह अहिरवां फ्लाईओवर पर एक सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर एक ट्रक में जा घुसी। जिससे एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह कानपुर प्रयागराज हाईवे पर अहिरवां के पास फ्लाईओवर पर अचानक टायर फटने की वजह से एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। एम्बुलेंस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से एम्बुलेंस ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर लगते ही नाती ऋषि, दादी अनारकली और एंबुलेंस के मेडिकल टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस चालक महेंद्र पाल और चाचा रामकिशोर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है जहा उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक बाँदा की रहने वाली अनारकली के 2 साल के नाती ऋषि के सिर पर खेलते समय गिरने की वजह से गंभीर चोटें आई थीं। जिसके बाद परिजन आनन फानन में ऋषि को उपचार के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज ले गए थे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। सोमवार को देर रात ऋषि को उसकी दादी अनारकली, बाबा सुशील कुमार और चाचा रामकिशोर सरकारी एंबुलेंस से लेकर कानपुर के लिए रवाना हुए थे।इसी दौरान यह हादसा हो गया। घायलों का इलाज चल रहा है। साथ ही शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।