पिथौरागढ़ः बाल दिवस की पूर्व संध्या पर आज पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनमुक्ति के नाम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। जरुरी सुविधाओं से दूर रहने वाले बच्चों को मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाए इसको लेकर कार्यक्रम में चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए समाज के प्रबुद्धजनों को आगे आने की जरूरत है।
रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बाल मन को समझने के लिये काम करने की दिशा में इच्छुक विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा की प्रशासन भी उनमुक्ति नाम से वंचित बच्चों के अधिकारों के लिये अभियान चला रहा है। उन्होंने इसमें समाज के हर वर्ग से सहयोग देने की अपील की।