हड़ताल पर जा रहे है बिजली कर्मचारी,बिजली उपभोकताओं को झेलनी पड़ सकती है परेशानी…

Please Share

देहरादून : उर्जा के तीनों निगमों के कर्मचारी जल्द ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले है। 10 सूत्रीय मांगो को लेकर उर्जा ऑफिस, सुपरवाइज़र्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने आज तीनों निगमों में एक दिवसीय जुलुस निकाला और 10 सूत्रीय मांगो को पूरा करने की मांग प्रबंधन से करी है साथ ही इन मांगो के पूरा न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।

उर्जा ऑफिस, सुपरवाइज़र्स एंड स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष डी0सी गुरानी ने हैलो उत्तराखंड को बताया की अपनी मांगो को लेकर कार्मियों ने शासन-प्रशासन को 27 जुलाई 2016, 29 अगस्त 2016 और 24 जुलाई 2017  को नोटिस दिया गया था लेकिन फिर भी विभाग ने अब तक कोई कदम नही उठाये है। प्रबंधन और सरकार के इसी उदासीन रवैये की वजह से हड़ताल का फैसला लेने पर मजबूर हुए है। डी0सी गुरानी ने बताया की अगर 15 अगस्त तक मांगो को नही माना गया तो 16 अगुस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी और उसके बाद शासन-प्रशासन से कोई वार्ता नही होगी।

प्रमुख मांगे :

-वेतन विसंगितियों को दूर किये जाने
-उर्जा निगमों में सातवें वेतनमान के आदेश को लागु करने
-समयबद्ध वेतनमान की व्यवस्था को लागू करना
-ई0पी0एफ से अन्चादित कर्मियों को जी0पी0एफ स्कीम से जोड़ने की मांग
-उर्जा के तीनो निगमों स्थानांतरण निति को सुनिश्चित करना और पारदर्शी तरीके से उसका अनुपालन करना
-भ्रष्टाचार के लिए कमिटी गठित करना

You May Also Like

Leave a Reply