एग्जिट पोल्स के बाद मीटिंगों में जुटा NDA, विपक्ष को नतीजों का इंतजार

Please Share

नई दिल्ली: एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं और नतीजों में दो दिन का वक्त अभी बाकी है। ऐसे में अब नतीजों से पहले का वक्त राजीनीतिक समीकरणों और चर्चाओं में ही गुजरने वाला है। एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए मीटिंग्स करने और रणनीति बनाने में व्यस्त है, जबकि विपक्षी दल देखो और इंतजार करो की रणनीति पर काम कर रहे हैं। 23 मई को नतीजे आने से पहले विपक्षी दल कोई भी दावा करने से बच रहे हैं। एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की बात कही गई है।

कुछ पोल्स में एनडीए की सरकार का अनुमान है तो कई अन्य पोल्स में बीजेपी को ही पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही गई है। एग्जिट पोल्स के औसत की बात करें तो एनडीए को 302 और यूपीए को 122 सीटें मिलने का अनुमान है। 543 सदस्यों वाली लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के नेताओं की मीटिंग बुलाई है। इसके अलावा पार्टी चीफ अमित शाह ने शाम को एनडीए के अपने सहयोगियों के लिए डिनर का आयोजन किया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस दौरान एनडीए गठबंधन की अपनी रणनीति को लेकर बात करेगा।

हालांकि कांग्रेस और अन्य मुख्य विपक्षी दलों ने एग्जिट पोल में अपने खराब प्रदर्शन के आकलन को लेकर चुप्पी ओढ़ ली है और अगले किसी ऐक्शन के लिए नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू इन सबसे अलग खासे ऐक्टिव हैं। उन्होंने सोमवार को भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता जाकर मुलाकात की।

You May Also Like