देहरादून: पार्टी नेतृत्व और जांच कमेटी की हिदायत के बावजूद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा हाल में दिए गए विवादित बयान को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। माना जा रहा कि यदि विधायक चैंपियन 24 मई को जांच कमेटी के समक्ष पेश नहीं होते हैं और जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो पार्टी नेतृत्व विधायक विवाद प्रकरण में कोई निर्णायक कदम उठा सकता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो अपना पक्ष रखने के लिए चैंपियन के पास ये आखिरी मौका है, यदि वे इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए तो समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देगी।
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक चैंपियन के बीच हुए विवाद सरकार व संगठन के हस्तक्षेप के बाद भी न थमने पर पार्टी ने प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। विधायक देशराज कर्णवाल जांच समिति के समक्ष अपना पक्ष रख चुके हैं। वे समिति की पहली बैठक में उपस्थित हो गए थे। समिति ने विवाद से संबंधित तथ्यों के आधार पर उनसे पूछताछ की थी। इस बैठक में विधायक चैंपियन को भी प्रस्तुत होना था, लेकिन वे लोकसभा चुनाव प्रचार की व्यस्तता के चलते उपस्थित नहीं हुए। समिति ने उन्हें सोमवार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था, लेकिन चैंपियन ने यह कहकर आने से मना कर दिया कि उन्हें जयपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करनी है।