जम्मू कश्मीर: बुरहान के गांव में नहीं पड़ा कोई वोट, पुलवामा के आत्मघाती हमलावर के गांव में पड़े सिर्फ 15 वोट

Please Share

शोपियां: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के मतदान में कश्मीर घाटी में वोटिंग प्रतिशत बेहद कम रहा। अनंतनाग लोकसभा सीट के शोपियां और पुलवामा जिलों में केवल 2.81% वोट पड़े। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह सबसे कम रहा। करीब तीन साल पहले एनकाउंटर में मार गिराए गए हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के गांव में किसी ने भी वोट नहीं डाला। वहीं, इसी साल फरवरी में पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम देने वाले सूइसाइड बॉम्बर आदिल अहमद डार के गांव में सिर्फ 15 वोट डाले गए। दक्षिण कश्मीर में दूसरे मिलिटेंट कमांडरों के गांवों में भी कोई वोट नहीं डाला गया।

You May Also Like