नई दिल्ली: हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में अक्षय कुमार की अनुपस्थिति पर सवाल उठे थे। ऐसे में अक्षय ने पहली बार इस पर खुलकर जवाब दिया है। अक्षय ने एक बयान में कहा ‘मैंने अपने पास कनाडा का पासपोर्ट न होने की बात नहीं कही, न ही कुछ छुपाया है। लेकिन मैं भारत में काम करता हूं और यहां के सारे टैक्स भी भरता हूं।’
‘कभी कुछ छिपाया नहीं है कि कनाडा का पासपोर्ट रखता हूं’
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि, ‘मुझे समझ में नहीं आता है कि लोगों को मेरी नागरिकता पर बिना वजह इतनी दिलचस्पी क्यों हैं। इसके अलावा मेरी नागरिकता पर इतनी नकारात्मकता क्यों फैलाई जा रही है। मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। अक्षय ने लिखा, ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं। इतने साल में मुझे कभी भारत के प्रति अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी।’
‘मेरी नागरिकता मेरा निजी मामला है’
अक्षय ने आगे लिखा कि ‘मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि बेवजह मेरी नागरिकता को विषय को जबरदस्ती विवाद बनाया जा रहा है। ये एक बेहद निजी, कानूनी और गैर राजनीतिक मामला है। मैं भारत के लिए जो भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं करता रहूंगा और हमेशा इसे और मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा।’
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 3, 2019
अक्षय के वोट न देने पर उठे थे सवाल
अक्षय ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट नहीं दिया था। जबकि अन्य कई बड़े अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने वोट दिया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर अक्षय की खिंचाई होने लगी थी कि आखिर खुद को इतना देशभक्त बनाने वाले अक्षय देश के लिए मतदान करने की जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाते। अक्षय को लेकर कई मीम भी बनाए गए थे।
मतदान का सवाल ऐसे टाल गए थे अक्षय
इस ट्वीट से पहले अक्षय कुमार से एक पत्रकार से पूछा था कि उन्होंने मतदान क्यों नहीं किया तो वे ‘चलिए बेटा’ कहकर बात को टाल गए। अक्षय के इस जबाव ने पहले से उनकी खिंचाई कर रहे लोगों को एक और मौका दे दिया था लेकिन अब उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है।