बागेश्वर: बागेश्वर ज़िले में बेमौसम बरसात कास्तकारों के लिए मुसीबत बन गई। यहाँ गेहूँ व अन्य फ़सलो, फलों को ओलावृष्टि, तेज बारिश से जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। फसलों में गेहूं, जौ और मूसर की तैयार फसल बारिश से अधिक प्रभावित हुई है। आम, पीपता, लिची, नासपाती, अखरोट, माल्टा, संतरा आदि फलों के बौर व फूल भी झड़ गए हैं।
वहीं बागेश्वर, गरुड़, कांडा, कपकोट, काफलिग़ैर और दुगनकुरी के कई क्षेत्रों मे हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पूरी तरह से पानी फ़िर गया। खेतों में तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई है। सब्जी व फलों को भी नुकसान पहुंचा है। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि, हमने अपने विभाग के जनपद के तीनों ब्लॉकों के कृषि प्रभारियों को इलाक़े में जाकर नुक़सान का सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि ज़िला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा।