आज से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, जानिए कौन सी चीजें होंगी सस्ती

Please Share

आज से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, जानिए कौन सी चीजें होंगी सस्ती 2 Hello Uttarakhand News »

नई दिल्लीः देशभर में आज से जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। पिछले दिनों जीएसटी परिषद द्वारा 178 चीजों पर जीएसटी की दरें 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी थी। हालांकि, 50 चीजों पर अब भी 28 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा जिनमें फ्रिज, एसी, पान मसाला, सॉफ्ट ड्रिंक, तंबाकू, सिगरेट, सीमेंट, पेंट आदि शामिल हैं। स्टारड-होटल में रेस्टोरेंट जो 7,500 रुपये या अधिक प्रतिदिन कमरे के टैरिफ का शुल्क लेते हैं, उन्हें 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा, लेकिन उनके लिए आईटीसी की अनुमति है वहीं होटल जो 7,500 रुपये से कम टैरिफ चार्ज करेंगे, उन्हें सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी का शुल्क होगा, लेकिन उन्हें आईटीसी नहीं मिलेगा। आज से लागू होने वाली नई दरों के बाद अब होटल में खाना भी सस्ता हो जाएगा।

परिषद ने बैठक में सभी तरह के एसी और नॉन एसी होटल्स में खाने पर लगने वाले जीएसटी को 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद इन होटल्स में खाना आपको काफी सस्ता पड़ेगा। हालांकि, अभी तक सरकार ने इस पर कोई औपचारिक सूचना नहीं थी है।

परिषद ने 178 चीजों को 28 प्रतिशत जी.एस.टी. के दायरे से बाहर किया है। इनमें कुछ चीजों पर आज से 18 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा। इन चीजों में चॉकलेट, डिटर्जेंट, शैंपू, आग बुझाने वाले यंत्र, रबर ट्यूब, सभी तरह के संगीत उपकरण और उनके पार्ट्स, कलाई घड़ी, घड़ी और वॉच केस एवं उससे जुड़े सामान, हेयर क्रीम, मेंहदी, डियोड्रेंट, पंखे, पंप, लैंप, सेनेटरी वेयर्स, मार्बल, ग्रेनाइट, ग्लास, वायर, केबल, इलेक्ट्रिक बोर्ड, फर्नीचर, ऑफिस, डेस्क इक्विपमेंट, सीमेंट, कंक्रीट और कृतिम पत्थर से बने सामान, कृत्रिम फूल, पत्ते, फल, वसा और तेल पाउडर, 500 रुपए से ज्यादा के जूते, सॉफ्टवेयर, जैम, सॉस, सूप, आईसक्रीम,कैमरा, एल्युमिनियम फॉइल आदि शामिल हैं।

इन पर अब लगेगा 12 प्रतिशत जीएसटी
टूथ पावडर, अगरबत्ती, कलरिंग बुक, छाते, सिलाई मशीन, सेलफोन, 1 हजार से ज्यादा के कपड़ों, फ्रोजन मीट, बटर, चीज, घी, पैकेज्ड मेवे, सॉसेज, फ्रूट ज्यूस, नमकीन, आयुर्वेदिक दवाईयां, सभी तरह के डाइग्नोस्टिक किट, चम्मच, कांटे, चेस बोर्ड, केरम बोर्ड, किचनवेयर्स, टैक्सटाइल आदि पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

You May Also Like

Leave a Reply