पिथौरागढ़: पिथौरागढ जौलजीबी मेले में आये सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने पंचेश्वर बांध को लेकर कहा की भारत और नेपाल के बीच वार्ता हो चुकी है और अब पंचेश्वर बांध अवश्य बनेगा। उन्होंने पंचेश्वर बांध को देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया। कहा कि इस बांध से देश को पानी व बिजली मिलेगी।
बता दें कि पंचेश्वर बांध की जद में क्षेत्र के 123 गांव हैं जो कि प्रभावित हो रहे। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बांध प्रभावितों की जिम्मेदारी लेगी।
वहीं, धारचूला विधायक हरीश धामी का कहना है की वर्तमान सरकार पंचेश्वर बांध से पहाडों को खत्म करने का काम कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचेश्वर बांध बनने से जौलजीबी मेला भी हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। इसलिए सरकार को जौलजीबी मेले को जीवित रखने के लिए प्रयास करने होंगे।
साथ ही बांध से प्रभावित होने जा रहे ग्रामीणों ने जमीन के बदले जमीन देकर विस्थापन की मांग की।