हाजीपुर : लोकसभा चुनाव में वैसे तो मुकाबला एनडीए बनाम यूपीए है, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता कई बार आपस में ही जंग करते देखे गए। इस बार बिहार में एनडीए के दो घटक दल बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दरअसल शुक्रवार को हाजीपुर में जेडीयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। इसी दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त घमासान देखने को मिला। राम मंदिर के मुद्दे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की भी नौबत आ गई। हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने पहुंच जदयू नेताओं से बदसलूकी की और मंच से नेताओं को उतारने की कोशिश भी की।
जेडीयू के कार्यकर्ता चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे से किनारा करने की बात कर रहे थे, जो बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं था। इस बात पर बीजेपी कार्यकर्ता इतने भड़क गए कि सभा में जदयू नेताओं से बदसलूकी की और हाथापाई करने लगे। जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा के चुनाव में मंदिर मुद्दे को किनारे किये जाने की बात सुन बीजेपी के कार्यकर्ता भड़क गए और मंच के सामने पहुंच काफी देर तक हंगामा किया। जदयू नेता संजय वर्मा का कहना था कि हाजीपुर में राम मंदिर प्रचार का मुद्दा नहीं बनना चाहिए। इतना सुनते ही बीजेपी कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए और जमकर बवाल काटा।