प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आयोजकों की ओर से इसमें करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है। प्रधानमंत्री का तीन-साढ़े तीन बजे के करीब दून पहुंचने का कार्यक्रम है। विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री हैलीकाप्टर से जीटीसी हैलीपैड पर पहुंचेंगे। हैलीपैड से प्रधानमंत्री के काफिले को परेड ग्राउंड लाया जाएगा।
यहां मोदी करीब 40 मिनट के संबोधन के बाद अगले सफर पर निकल जाएंगे। पीएम के काफिले को सड़क मार्ग लाने के समय मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वीवीआईपी की वापसी के समय भी यही प्लान काम करेगा। रैली समाप्ति के बाद सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ने से जाम लगने की संभावनाओं से इंकार नहीं जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने गुरुवार शाम परेड ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।