मसूरी : कैम्पटी स्थित श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल में छात्रों की लगातार घटती संख्या के कारण स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। गुरूराम राय पब्लिक स्कूल की ओर से अभिभावकों को स्कूल बंद होने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इससे अभिभावक खासे परेशान हैं। अभिभावकों की चिंता है कि कैम्पटी में गुरुराम राय पब्लिक स्कूल से उनको काफी राहत मिल रही थी। स्कूल बंद होने से उनके बच्चों को भिविष्य अधर में लटक गया है।
श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के कैम्पटी में खुलने से स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह था। जिस वक्त गुरुराम राय पब्लिक स्कूल खुला था, तब यहां पर कोई भी ऐसा अंग्रेजी स्कूल नहीं था, जिसमें गांव के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करते। स्कूल खोले जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में विद्यालय में छात्र छात्राओं का प्रवेश कराया। लेकिन, धीरे-धीरे यहां अन्य विद्यालयों के खुलने से विद्यालय में छात्रों की संख्या घटती गई और वर्तमान में करीब 100 छात्र छात्राएं ही स्कूल में रह गए हैं। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि विद्यालय में करीब 12 लोगों का सटाफ है और इतनी कम संख्या में विद्यालय चला पाना मुश्किल है।
श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के मंहंत देवेंद्र दास ने विद्यालय को बंद करने का निर्देश दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय दत्त नौटियाल ने अभिभावकों को नोटिस दे दिया है कि आगामी एक अप्रैल से विद्यालय बंद किया जा रहा है। अभिभावक राकेश रावत, हुकम सिहं ने विद्यालय के बंद किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ गुरूराम राय पब्लिक स्कूल ने धोखा किया है। अगर स्कूल बंद ही करना था तो एक साल पहले बता देते ताकि वे अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर लेते। अब इस समय उनके बच्चों को कहां प्रवेश मिल पायेगा। उन्होंने बताया अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल मंहत देवेंद्र दास से देहरादून जाकर मिला, लेकिन उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद करना संस्था की मजबूरी हो गया है। जिससे अभिभावका खासे निराश हैं।