70 साल के बुजुर्ग पिता को गाँव से बुलाया हरिद्वार, लेने नहीं पहुंचा बेटा, सडक पर भटकता रहा बुजुर्ग

Please Share

रिपोर्ट: अरुण कश्यप

हरिद्वार: आज हमारे सामने एक ऐसा मामला आया जिसे देख कर शायद हर किसी का दिल पसीज जाए। हरिद्वार की सड़कों पर अपने बेटे की तलाश में भटकता 70 साल का बुजुर्ग यही दुआ मांग रहा था कि, किसी तरह उसका बेटा मिल जाए। जब हैलो उत्तराखंड न्यूज़ टीम की नजर उस बुजूर्ग पर पड़ी तो टीम के लोगों ने उसे पास स्थित कश्यप धर्मशाला में बिठाया और उसे सबसे पहले भोजन पानी कराया। तब उससे पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया। ठीक से बोल ना पा रहे बुजुर्ग ने बताया कि, वह अपने बेटे की तलाश में हरिद्वार आया है।

बुजुर्ग ने बताया कि, उसका बेटा यहां किसी कंपनी में कार्य करता है और उसी ने उसे यहां बुलाया है। लेकिन अब उसके बेटे का कुछ अता-पता नही है। वह उसे बस स्टैंड भी लेने नही आया। ज्यादा जानकारी लेने के लिए उसके पास रखे दस्तावेजों को टीम के लोगों ने मांगा, उसने अपना आधार कार्ड दिखाया जिसके अनुसार यह बुजुर्ग व्यक्ति गांव परवाडी, पोस्ट सारकोट, जिला चमोली का रहने वाला है।

उसके आधार कार्ड से उसके घर का पता तो पता चल गया। लेकिन उसके परिवार के किसी सदस्य से संपर्क नही हो पाया। काफी मस्क्कत के बाद भी उस गांव मे कोई संपर्क साधने मे जब सफलता नही मिली, तो टीम के सदस्यों ने उस बूढे व्यक्ति को कुछ पैसे देकर उसे वापस उसके घर लौट जाने की सलाह दी।

You May Also Like