हरिद्वार: हरिद्वार में कई जगहों पर संचालित हो रहे मिक्सिंग प्लांट जहरीला धुंआ उगल रहे हैं जिससे यहां की फिजाओं में जहर घुलता नजर आ रहा है। मिक्सिंग प्लांट के संचालन से धर्मगनरी में प्रदूषण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन भी संजीदगी नहीं दिखा रहा।
हरिद्वार तहसील के सीमावर्ती गांव भोगपुर में संचालित मिक्सिंग प्लांट से निकलने वाला तारकोल का काला और दूषित धुंआ वातावरण को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि यह हॉट मिक्सिंग प्लांट कई सालों से यहां इसी तरह संचालित किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण एंव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रभारी पी के जोशी ने हैलो उत्तराखंड न्यूज को बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। यदि ऐसा है तो जल्द ही हॉट मिक्सिंग प्लांट संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।