घुम्मकड़ पत्रकार के नाम से जाने जाने वाले मशहूर वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार कमल जोशी नहीं रहे। सोमवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 63 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार अपने कोटद्वार के आवास पर मिली, कमल जी कमरेे कुंडे पर रस्सी के सहारे लटके मिले। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
संदिग्ध हालात में हुई मौत की तफ्तीश के दौरान पुलिस को पुलिस को कमलजोशी की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। इस खत में उन्होंने उनके भाई और भतीजे से चल रही अनबन का भी जिक्र किया है।
स्व0कमल जोशी के भाई अनील जोशी (पद्म श्री पर्यावरण विद) ने मौत की जांच की मांग की है, वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की मांग की है।