1 जुलाई से पूरे देश में एक देश एक कर व्यव्यस्था जी0एस0टी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में राजधानी देहरादून में वित्त मंत्री प्रकाश पन्त की अगुवाई में कर विभाग द्वारा जी0एस0टी के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल की शुरूआत की गई है।
हाल ही में लागू हुए जीएसटी को सोशल मीडिया से जोड़कर सरकार लोगो की परेशानियो को समझने और उनका निराकरण करने की कोशिश करेगी। प्रकाश पंत ने बताया की सोशल मीडिया में जारी किए गए जी0एस0टी पेज पर हेल्प डेस्क का विकल्प भी मौजूद रहेगा ताकि लोग सोशल मीडिया के जरिये भी जीएसटी को लेकर हो रही शंकाओं को दूर कर सके।
वहीं जीएसटी लागू होते ही विचलित हो उठे व्यपारियों को वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने जीएसटी से खौफ न खाने की सलाह दी है, वित्त मंत्री का कहना है कि जीएसटी को शुरूआती दौर पर समझने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन इसके फायदे भी अपार है जिसका एहसास आने वाले दिनों में व्यपारीयों और ग्राहकों को खुद होने लगेगा।