विस्तारीकरण के खिलाफ कांग्रेसियों का सड़कों पर जन सैलाब

Please Share

उत्तरकाशी: नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के विस्तारीकरण किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों का जन सैलाब सड़कों पर उतर आया। कांंग्रेसियों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ जुलूस निकाल कर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा सरकार जनप्रतिनिधियों की सहमति लिए बिना नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी का विस्तारीकरण कर 16 ग्राम पंचायातों का अस्तित्व समाप्त करने का षडयंत्र कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया  जायेगा।

उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रूपये व्यय किये जा रहे है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। यदि गंगा में बह रहे सीवर को रोकने के लिये ट्रीटमेंट प्लांट निर्मित नहीं किया गया तो वह जनता के सहयोग से गंगा किनारे प्रदर्शन कर जलसमाधि लेने से पीछे नहीं हटेंंगे। साथ ही उनका कहना है कि सरकार का ध्यान गांवों के विकास के प्रति कतई नहीं है। वह गांवों को निकायों में शामिल कर शहरीकरण करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि विस्तारीकरण के अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो जनता के सहयोग से आंदोलन तेज किया जायेगा।

You May Also Like

Leave a Reply