-राजपाल शर्मा
रुद्रपुर: काशीपुर की बंद पड़ी चीनी मिल को चोरों ने अपना निशाना बना रखा है। जिसका नतीजा है कि आए दिन चोरों द्वारा चीनी मिल के सामान को चोरी करने का प्रयास किया जाता है। ताजा मामला बुधवार का है जहां अज्ञात चोर बंद पड़ी चीनी मिल से लोहे के सामान को चोरी कर फरार हो गए। चीनी मिल में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने चोरी की सूचना तत्काल पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोक कर उसमें रखे लोहे के सामान के साथ 5 चोरों को भी पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है।
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राजू पाल, बबलू, शमी अहमद, मो शकील ओर मोहित बताया है। बता दें कि बंद पड़ी चीनी मिल में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। विगत माह पुलिस ने कुछ चोरों को भी चीनी मिल से लोहे के सामान चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसएसआई विनोद जोशी ने बताया कि चोरों को शुगर मिल रोड टांडा उज्जैन के पास से गिरफ्तार किया गया है और चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।