आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल व तबादले

Please Share

देहरादून: शासन ने नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही एक आइएएस से अतिरिक्त कार्यभार वापस लिया गया।

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार को आलाधिकारियों का तबादला करने का क्रम लगातार जारी है। बुधवार को शासन ने नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इसमें रूद्रप्रयाग के एडीएम जीसी गुणवंत को एमडीडीए के सचिव पद पर भेजा गया है।

अल्मोड़ा के अपर जिलाधिकरी अरविंद कुमार को इसी पद पर रूद्रप्रयाग भेजा गया है। जबक बीएल फिरमाल अल्मोड़ा के एडीएम होंगे।

पीसीएस झरना कमठान से एडीबी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। शिव कुमार बरनवाल रेल विकास निगम के साथ पौड़ी के एडीएम होंगे।
अनिल कुमार चन्याल नैनीताल और दयानंद सरस्वती चंपावती के एसडीएम होंगे। मंडी निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे नैनीताल के डीएम विनोद कुमार सुमन से ये जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। बीएस चलाल नए मंडी निदेशक होंगे।

आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल व तबादले 2 Hello Uttarakhand News »

आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल व तबादले 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like