जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग की वजह से इलाके के लोग परेशान। यहां के स्थानीय नागरिक मोहम्मद रफीक ने कहा, “कई दिनों से स्कूल बंद हैं। कई परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग जारी है। हम क्या करें? हम इतने पढ़े-लिखे भी नहीं हैं कि अपने बच्चों को घर पर पढ़ा सकें।”
Mohammed Rafiq, a resident of Ajote, Poonch: Schools have been shut down for many days now, few exams have also been cancelled; firing from the Pakistani side is going on. What do we do? We are not educated enough to even teach our kids at home. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/yUBe02QJU5
— ANI (@ANI) March 4, 2019