गुजरात और हिमाचल चुनाव के बाद ही होगी राहुल गांधी की ताजपोशी!

Please Share
गुजरात और हिमाचल चुनाव के बाद ही होगी राहुल गांधी की ताजपोशी! 2 Hello Uttarakhand News »नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी गुजरात और हिमाचल के नतीजों के अगले दिन हो सकती है। आज राहुल गांधी की ताजपोशी पर चर्चा की गई, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल रहे। सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति ने फैसला कर लिया है।बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अध्यक्ष पद के लिए आगामी 1 दिसम्बर को अधिसूचना जारी होगी जबकि 4 दिसम्बर तक नामांकन किया जायेगा और 16 दिसम्बर को वोटिंग होगी व 19 को अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी।कार्य समिति के इस फैसले से साफ हो गया है कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं को कुछ और इंतजार करना होगा। साथ ही समिति ने यह भी साफ किया है कि राहुल के अगेंस यदि कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ तो उनको ही अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी जायेगी।फिलहाल उन सभी चर्चाओं पर भी ब्रेक लग गया है जिसमें यह बोला गया था कि राहुल गांधी को सोमवार को पार्टी अध्यक्ष बनाने का औपचारिक ऐलान हो सकता है।

You May Also Like

Leave a Reply