चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक रिटायर्ड अध्यापक से 1 लाख 20 हजार की एटीएम से ठगी करने वाले झारखंड के एक व्यक्ति को जोशीमठ पुलिस ने झारखंड से धर दबोचा है।
जोशीमठ थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह का यह पहला आरोपी पुलिस की पकड में आया है जिसका नाम आरिफ नसारी है जो झारखंड का निवासी है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 आईपीसी 65/66/66डी के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
बता दें कि मामले में झारखंड गई जोशीमठ पुलिस टीम ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर कई जहगों पर छापेमारी की। लगभग 20 दिनों तक झारखंड में दबिश देने के बाद चमोली पुलिस को ये कामयाबी मिल पाई है। जोशीमठ थाने के एसआई आषीश रबयिन के साथ पुलिस की टीम आरोपी को जोशीमठ लाई ।
वहीँ कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा भारी मात्रा में कार में वहन की जा रही 26 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । बरामद शराब की कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रूपए है।
पुलिस ने तस्कर को पोखरी पुल के पास पुराना बस अड्डा कर्णप्रयाग पर मुखबिर की सूचना पर पकड़ा।
पकडे गए तस्कर की पहचान राकेश रावत निवासी कर्णप्रयाग उम्र 33 वर्ष, हुई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और वाहन (संख्या यू०ए०-07 एफ-3161 सेंट्रो कार) को सीज़ कर दिया है। बता दें कि तस्कर पहले भी अवैध् शराब के साथ पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका है।