रुद्रप्रयाग: जमा पूंजी हमारी पर अधिकार बैंकों का। यही हालात इन दिनों रुद्रप्रयाग जिले में बने हुए हैं। यहां पर पिछले एक सप्ताह से विभिन्न बैंकों के एटीएम बंद पड़े हैं तो बैंकों से भी भुगतान नहीं हो पा रहा है।
इन दिनों शादियों के मुहूर्त चल रहे हैं जिसको लेकर बाजारों में भी खरीदारी बढ़ गई है मगर ग्राहकों के सामने बड़ी समस्या यह है कि बैंक पूरा पैसा दे नहीं रहे हैं और अधिकतम एटीएम बंद या खराब पड़े हैं।
ऐसे में ग्राहकों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां पर अनेकों बैंकों के 11 एटीएम हैं लेकिन ज्यादातरों के शटर डाउन हैं या फिर जो खुले भी हैं वो सिर्फ एकाउण्ट स्टेटमैण्ट बताने के लिए।
अब ऐसे में आम उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक आर एस राणा ने बताया कि अभी आरबीआई से कुछ दिक्कत चल रही हैं जिससे मांग के अनुरूप पैसा नहीं मिल पा रहा है साथ ही एटीएम में भी आवश्यकता के अनुसार ही पैसा डाला जा रहा है। जल्दी ही स्थिति में सुधार आ जायेगा।